NSS full information in Hindi
|| NSS ||
1.NSS :: राष्ट्रीय सेवा योजना
NATIONAL SERVICE SCHEME
2. Motto (सिद्धांत) ::
The motto of National Service Scheme is " NOT ME BUT YOU " (मैं नहीं, बल्कि आप')
3.स्थाप्नना ::
24 सितंबर 1969 से राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रारम्भ हुआ है।
4 :: राष्ट्रीय एकता शिबिर (एनआईसी) हर साल आयोजित किया जाता है और प्रत्येक शिबिर 7 दिन का होता है।
5.Symbol (चिह्न) ::
👉 NSS का प्रतीक चिह्न
उडीसा के
कोणार्क सूर्य मंदिर के
रथ के चक्र पर आधारित है ।
👉 प्रत्येक पहिये मे 8 तिलिया है
जो 8 प्रहर को दर्शाती हैं ।
👉 बैंज में जो लोग लाल रंग है
वो इस बात का संकेत देता है
की NSS स्वयं सेवको में पूरा उत्साह है ।
6. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार, युवा। कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की। योजना है।
7.एनएसएस के उद्देश्य ::
👉 जिस समुदाय में काम कर रहे हैं,
उसे समझना।
👉 सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी
की भावना का विकास करना।
👉 समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए
आवश्यक क्षमता का विकास करना।
👉 आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं
से निपटने के लिए उनको विकसित करना।
NSS full information in Hindi |
No comments:
Post a Comment